छतरपुर (जोशहोश डेस्क) विश्व पयर्टन नगरी खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Khajuraho International Film Festival 2020) KIFF आज से शुरू होने वाला है। जिसका वर्चुअल शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं। खजुराहो के दक्षिण मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर छटवां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 17 से 23 दिसम्बर के बीच आयोजित होगा।
इस बार विदेशियों को बुलावा नहीं
KIFF में हर साल विदेशियों को भी बुलावा दिया जाता है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार नहीं बुलाया जा रहा है कार्यक्रम के संयोजक फिल्म अभिनेता तथा प्रयास प्रोडक्शन (Prayas Production) प्रमुख राजा बुन्देला (Raja Bundela) ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी हैं। कोरोनाकाल के कारण 30 प्रतिशत वर्चुअल रूप से आयोजित होगा जिसमें 100 से 125 लोग ही शामिल हो सकेंगे। समारोह के अंतर्गत खजुराहो के आसपास 12 टपरा टाकीज में सुशांत सिंह सहित अन्य दिवंगत फ़िल्म कलाकारों की श्रद्धांजलि हेतु उनकी फिल्में प्रस्तुत की जाएंगी।
देश में पहली बार दिखेगी यह फिल्म
फिल्म फेस्टिवल में खजुराहो के आसपास 12 टपरा टॉकीज में शबाना आज़मी की फिल्म ‘मी रुकशन’ दिखाई जाएगी, ऐसा पहली बार होगा जब यह फिल्म देश में दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्देशन शबाना आज़मी ने किया है।
क्या है टपरा टॉकीज़
स्थानीय स्तर पर फेस्टिवल की फिल्मों को पहले की तरह ही टपरा टॉकीज में दिखाई जाएंगी। बांस बल्ली गाड़कर तिरपाल से बनाए तंबू को टपरा टॉकीज कहा जाता है। KIFF की फिल्मों को पहले के वर्षों में भी सिनेमाघरों की बजाय टपरा टॉकीज में दिखाया जाता रहा है। ऐसा करने के कारण यह अनूठे अंदाज वाला फेस्टिवल बन गया है।