दिल्ली पुलिस के मुताबिक किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.पुलिस का दावा है कि घायल हुए पुलिसकर्मियों पर आंदोलनकारी किसानों ने हमला किया. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल के हवाले से बताया, “कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. हिंसा में पुलिसकर्मी घायल हुए और सार्वजनिक संपत्ति का भी नुक़सान हुआ.”
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उधर, संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि कुछ ‘असामाजिक तत्वों’ ने उनके आंदोलन में घुसपैठ की|
किसान मोर्चा ने शाम को परेड तत्काल प्रभाव से ख़त्म करने का एलान कर दिया लेकिन ये जानकारी दी कि उनका आंदोलन जारी रहेगा.|
वहीं, परेड ख़त्म होने के एलान के बाद भी कई किसान ट्रैक्टरों मे सवार होकर दिल्ली के लाल किला की तरफ जाते देखे गए|