हरियाणा सरकार आने वाले बजट सत्र में यूपी सरकार की तर्ज पर विधानसभा में ग़ैर-क़ानूनी धर्मांतरण विधेयक पेश करेगी. राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने ये जानकारी दी है
‘’ हमने लव-लिहाद (ग़ैर-क़ानूनी धर्मांतरण)विधेयक तैयार कर लिया है. आने वाले बजट सत्र में ये विधानसभा में पेश किया जाएगा.‘’बीते साल नवंबर में योगी सरकार ने यूपी में ग़ैर-क़ानूनी धर्मांतरण अध्यादेश लाया था. इस अध्यादेश को अब उत्तर प्रदेश के सदन में पास कर क़ानून की शक्ल दे दी गई है.