मुंबई।
कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद की दरियादिली आज भी बखूबी देखने को मिल रही है। एक्टर ने अबतक हजारों लोगों को आर्थिक सपोर्ट दिया है। यही वजह है कि सोनू को गरीबों का मसीहा भी कहा जा रहा है। इसी बीच सोनू सूद को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। जिसे जानने के बाद लोगों के नजरों में सोनू की इज्जत और भी ज्यादा बढ़ गई है।
ट्विटर पर लोगों को बस एक ट्वीट करने की देरी होती है कि सोनू सूद उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। लगातार किए जाने वाले नेक कामों की वजह से एक्टर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आई है कि सोनू ने लोगों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एक्टर ने अपने निजी और कीमती समानों को गिरवी रखकर 10 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है जिससे कि वो आगे भी लोगों की मदद करते रहें और किसी शख्स को नई जिंदगी दे सकें।
सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपनी 8 प्रॉपर्टी को गिरवी रखा है। इससे उन्होंने 10 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है और अपने नेक कामों को जारी रखा है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू ने अपनी 2 दुकानें और 6 फ्लैट्स गिरवी रखे हैं। इन पॉपर्टीज के मालिक सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली हैं। जिन्हें दोनों ने सहमति से लोगों की मदद करने के लिए गिरवी रख दिया है।
हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर सोनू सूद की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हाल ही में एक्टर ने जरुरतमंद लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। इसके साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। समय-समय पर सोनू फैंस के मजेदार ट्वीट्स का बेहतरीन जवाब भी देते देखे जाते हैं।