कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड को लेकर एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक खबर की हेडलाइन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसके मुताबिक, पीएम केयर्स फंड को लेकर अभी भी यह स्पष्ट नहीं कि यह सरकारी फंड है या निजी फंड। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने साथ में लिखा है, ‘चलिए ट्रांसपेरेंसी को वणक्कम’। दरअसल, वणक्कम का मतलब नमस्कार करना है।

इससे पहले कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पीएम केयर्स फंड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध था और कई सवाल किए थे। सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर के सवाल खड़े किए थे कि पीएम केयर्स फंड में चीन, पाकिस्तान और कतर सहित कई देशों से चंदा आ रहा है।
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के भारत में दस्तक देने के बाद प्राइम मिनिस्टर सिटिजन असिस्टेंस ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड यानी पीएम केयर्स फंड बनाया गया था। कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ इस फंड को बनाया गया था।