मेरठ में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग सजग है और डोर टू डोर जाकर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान कर रहा है ऐसा ही एक मामला परतापुर के मोहद्दीनपुर में देखने को मिला वहां एक पॉजिटिव मिलने के बाद जब भूड बराल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ और उनकी टीम संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में शिफ्ट कराने पहुंची तो वहां लोगों ने उनका विरोध कर दिया और डॉक्टरों के साथ स्टाफ के साथ भी जमकर मारपीट की और पथराव किया जिसकी तहरीर डॉक्टर द्वारा परतापुर थाने में दे दी गई है
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूड बराल प्रभारी ने बताया कि 3 दिन में भूडबराल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र छज्जूपुर और मोहद्दीनपुर के दो कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है जिसके देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमित गंभीर मरीजों को आइसोलेशन सेंटर पर शिफ्ट किया जा रहा है पर लोगों के इस तरह के व्यवहार को देखते हुए चिकित्सक और उनकी टीम का मनोबल टूट रहा है