सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद हुई कार्यवाई
चित्रकूट। मासूम बच्चों के साथ यौन शोषण और उनके अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने के मामले में सीबीआई टीम ने जिले में सिंचाई विभाग के निर्माण खंड में तैनात अवर अभियंता रामभवन को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग एक पखवाड़े से चल रही इस कार्यवाही में सीबीआई टीम ने आरोपी अवर अभियंता के पास से 8 लाख रुपए नगद,आठ मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बांदा जिले के नरैनी कस्बा का रहने वाला जेई रामभवन वर्मा पिछले एक दशक से सिंचाई विभाग में कार्यरत है।सीबीआई के अधिकारियों ने रामभवन को गिरफ्तार करने के बाद बताया कि इस अवर अभियंता पर पिछले 10 वर्षों के दौरान कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।आरोपी इस घिनौने कृत्य के वीडियो और तस्वीरें पूरी दुनिया में संचालित पॉर्न साइट्स को इंटरनेट पर बेचता था।अधिकारियों का कहना है कि इस घिनौने कृत्य के आरोपी और अभियंता ने 5 से 16 वर्ष आयु के लगभग 50 बच्चों को अपना शिकार बनाया था।पीड़ित बच्चे बांदा,चित्रकूट और हमीरपुर के रहने वाले थे। वह मुख्यरूप से बच्चों के यौन उत्पीड़न से संबंधित सामग्री पूरी दुनिया में संचालित पॉर्न साइट्स को उपलब्ध कराता था।आरोपी अवर अभियंता के पास से तलाशी के दौरान आठ मोबाइल फोन,8 लाख रुपये नगद,सेक्स ट्वायज और तमाम डिजिटल सबूत मिले हैं। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया है कि वह इन घिनौने कृत्य को छिपाने के लिए बच्चों को पैसा,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कई अन्य चीजें भी देता था। इस मामले को लेकर सीबीआई टीम ने तीन बार जिले में दबिश दी थी।जिसमें पहली बार एक पखवाड़े पहले अवर अभियंता को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद दोबारा दीपावली के पहले और तीसरी बार दीपावली के बाद यहां आकर सीबीआई टीम ने इस प्रकरण से संबंधित तमाम साक्ष्य एकत्रित किए थे।जिसका खुलासा आज किया है।इस कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है।इस मामले में अनैतिक तथा कदाचार में लिप्त होने के कारण उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता परियोजना बी के निरंजन द्वारा जेई रामभवन को कर्मचारी आचरण नियमावली के अंतगर्त तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।यह जानकारी मुख्य अभियंता कार्मिक सतीश चंद ने दी है।वही सीबीआई के हिरासत में लेने के बाद जेई के मुख्यालय के शोभा सिंह का पुरवा स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है।आसपास के लोग भी जेई के कारनामो को सुनकर हैरान है।जेई की पत्नी डिप्रेशन में है।किसी से भी मिलने और बात करने से कतरा रही है।