शिवसेना के एक नेता ने कहा की वे बच्चो के लिए अजान का एक कॉम्पिटिशन रखना चाहते है | जिसके बाद बीजेपी को शिवसेना को घेरने का और हिन्दत्व पर सवाल उठाने का मौका मिल गया |
शिवसेना नेता पांडुरंग सकपाल ने एक कार्यक्रम में कह दिया कि बच्चों के लिए अजान की प्रतियोगिता की जानी चाहिए. शिवसेना नेता का इतना कहना था कि बीजेपी ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीजेपी प्रवक्ता अतुल भतखलकर ने कहा कि शिवसेना ने सत्ता के लिए भगवा झंडा छोड़ा था और अब सत्ता में बने रहने के लिए हरा झंडा उठा लिया है. बीजेपी का आरोप था कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाली शिवसेना ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ दिया है, वहीं अब शिवसेना सकपाल के बचाव में लगी है. लेकिन बीच में फंसी है कांग्रेस और एनसीपी, जिसे शिवसेना का समर्थन भी करना है और कट्टर हिंदुत्व की छवि से भी बचे रहना है. ऐसे में इस पूरे मसले को डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं |