भोपाल: कोरोना महामारी ने पुरे देश में हड़कंप मचा रखा है वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के 102 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को 186 चिकित्सकों के नमूनों का टेस्ट किया गया था, जिसमें से एक साथ 102 चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं। 102 चिकित्सकों के एक साथ संक्रमित पाए जाने के पश्चात् ना सिर्फ एम्स में बल्कि पूरी राजधानी में हंगामा मच गया है।
दरअसल, एम्स भोपाल में कुल जमा तकरीबन 500 डॉक्टर हैं। इनमें से 300 जूनियर चिकित्सक हैं। शेष पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ हैं। इतनी बड़ी संख्या में एम्स के चिकित्सकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के पश्चात् कहा जा रहा है कि एम्स में एडमिट रोगी भगवान भरोसे हैं। हालांकि एम्स प्रबंधन ने दावा किया है कि एम्स में पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं हैं, इसलिए चिकित्सकों के संक्रमित पाए जाने का रोगियों के इलाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि इसके पहले भी एम्स के डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन 102 चिकित्सकों का एक साथ पॉजिटिव रिपोर्ट आना हालात की गंभीरता की तरफ संकेत देता है।