गोरखपुर के चिलुआताल के मजनू पुलिस चौकी क्षेत्र के उसका गांव के शिवा उर्फ छोटू की बारात में फोटो लेने को लेकर हुए कहासुनी के विवाद में घर पर लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शिवा के पिता रामकिशुन की तहरीर पर गांव के ही शत्रुघ्न, , धर्मेद्र, मंटू व डब्लू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों के चार रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार शिवा उर्फ छोटू के पट्टीदारी में चचेरे भाई की सोमवार को शादी थी। पीपीगंज बारात गई थी। शिवा भी गांव के विशाल व शनि के साथ बारात गया था। बताया जा रहा है कि वहां पहले नाचने के दौरान शनि, विशाल का गांव के ही शत्रुघन से कहासुनी हुई। किसी तरह लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। जयमाल के समय शिवा फोटो ले रहा था। शत्रुघ्न ने फोटो लेने से शिवा को मना किया और अपशब्द कहने लगा। जिसको लेकर एक बार फिर कहासुनी हुई जो हाथापाई तक पहुंच गई। किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया।
जिसके बाद दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए वहां से हट गए। सोमवार की रात करीब बारह बजे दोनों पक्ष अपने गांव आ गए। शिवा विशाल को घर छोड़ने पैदल ही जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही शिवा विशाल घर के पास पहुंचा गांव के शत्रुघ्न, उसके भाई धर्मेद्र व दोस्त मंटू तथा डब्लू ने लाठियों व ईट से प्रहार कर दिया। विशाल ने शोर मचाया तो शिवा के पिता रामकिशुन भी आ गए। मनबढ़ों ने रामकिशुन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान शिवा और उसके पिता रामकिशुन घायल हो गए। शिवा की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गई।