प्रयागराज में कोरांव क्षेत्र के मेजारोड मार्ग पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार नहर के किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में सवार कार मालिक, ड्राइवर और उसकी पत्नी तीनों जिंदा जल गए। बुधवार सुबह राहगीरों ने जली हुई गाड़ी के अंदर तीनों की जली हुई हडि्डयां देखीं तो कांप उठे। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच की और दावा किया कि हादसे के बाद ही गाड़ी में आग लगी थी।
एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र ने बताया कि नैनी के महुआरी गांव के अनिल सिंह (35) अपनी वैगनआर कार से ड्राइवर संजय भारतीय (25) और उसकी पत्नी स्वाति(22) के साथ मंगलवार रात कोरांव किसी शादी में जा रहे थे। रास्ते में कोरांव के पसना और जवाइन गांव के बीच गाड़ी बबूल के पेड़ से टकरा गई। एसपी यमुनापार की मानें तो घटना रात एक बजे के बाद हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के टुकड़े 20 मीटर दूर तक जा गिरे थे।
गाड़ी में लगी आग से तीनों जल गए और पेड़ भी जल गया। पुलिस का दावा है कि गाड़ी के आगे चालक अपनी पत्नी के साथ बैठा था और पीछे सीट पर गाड़ी मालिक अनिल सिंह बैठे थे। अनिल के हाथ में चोट लगने के कारण का प्लास्टर लगा था। इसी से उनकी पहचान हुई। आग के कारण तीनों झुलस कर राख में तब्दील हो गए थे। सिर्फ हड्डियां बची थी। बुधवार को सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने शरीर के जले हुए अंग जुटाए और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।