प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए ‘सेरावीक कॉन्फ़्रेंस-2021’ को संबोधित करेंगे.इस दौरान उन्हें ‘सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व’ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
यह सम्मेलन एक मार्च से चल रहा है और आज शुक्रवार को इसका आख़िरी दिन है.सम्मेलन के वक्ताओं में पर्यावरण के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स, सऊदी कंपनी अरामको के सीईओ अमीन नासिर शामिल हैं.
कार्यक्रम के आयोजक आईएचएस मार्किट के उपाध्यक्ष और कॉन्फ़्रेस के अध्यक्ष डेनियल येरगिन ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की भूमिका पर दृष्टिकोण जानने के लिए उत्सुक हैं. देश की तथा पूरी दुनिया की भविष्य की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में भारत के नेतृत्व का विस्तार करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं.”