पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों से राहत देने के लिए नागालैंड में टैक्स में कटौती की गई है। पेट्रोल और अन्य मोटर स्प्रिट पर टैक्स की दर को 29.80 फीसद से घटाकर 25 फीसद प्रति लीटर या 18.26 रुपये से घटाकर 16.04 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) कर दिया गया है। वहीं, डीजल के लिए टैक्स रेट 11.08 रुपये से कम करते हुए 10.51 रुपये प्रति लीटर या 17.50 फीसद से घटाकर 16.50 फीसद प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) कर दी गई है।