यूपी-बुलंदशहर:महिला ने एक साल के पुत्र की गला काटकर की निर्मम हत्या।बेटे की हत्या के बाद महिला ने खुद भी जहर पिया ।महिला की भी अस्पताल ले जाते समय मौत हुई ।मां बेटे की मौत से गांव में मातम।पुलिस ने मां बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है ।बुलंदशहर के थाना रामघाट के गांव विजय नगलिया की घटना।