बिहार के समस्तीपुर से टाटानगर के लिए जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला निवासी संदीप कुमार झा की पत्नी पूजा देवी (24), बेटा अनिकेत कुमार (2) और बेटी अनुष्का कुमारी (3) बुधवार को टाटा-छपरा सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुए, लेकिन आसनसोल स्टेशन के आसपास संदीप की पत्नी और दोनों बच्चे गायब हो गये। इस बाबत टाटानगर जीआरपी थाना में शिकायत की गई। इसके बाद जीआरपी टाटानगर ने संदीप से आसनसोल जीआरपी के नाम से आवेदन लिखवाया और उसे वहां भेज दिया। संदीप कुमार झा बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत विश्फी थाना के नाहस रुपौली गांव के रहने वाले हैं। दो दिसंबर को छपरा-टाटा सुपरफास्ट से समस्तीपुर स्टेशन से टाटानगर के लिए रवाना हुए थे।
बकौल संदीप, समस्तीपुर स्टेशन में छपरा टाटा ट्रेन में कोच संख्या एस-वन में बर्थ-32 और 39 (साइड लोअर अपर) में शाम 5.20 बजे वे लोग सवार हुए। बरौनी में रात 8.20 बजे पत्नी और दोनों बच्चों के साथ भोजन किया। इसके बाद वह उपर वाले बर्थ में जाकर सो गये। नीचे में एक बर्थ पर पूजा दोनों बच्चों को सुलाकर बैठ गयी। सुबह 4.30 बजे संदीप की नींद खुली तो उसने पाया कि पत्नी और बच्चे बर्थ पर नहीं हैं। दो बैग भी गायब है, जिसमें उनका सामान और जेवर रखा था। इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी नहीं है।