सिंगर कुमार सानू ने बेटे जान कुमार सानू द्वारा लगाए आरोपों का जवाब दिया है। कुमार सानू का कहना है कि उन्होंने कभी भी उनकी परवरिश के बारे में बात नहीं की और न ही कोई कॉमेंट किया। सिर्फ उन बातों का जवाब दिया जो जान कुमार सानू ने बिग बॉस के घर के अंदर उनके बारे में कही।
कुमार सानू कहते हैं, “महाराष्ट्रियन की इज्जत करना बहुत जरूरी है। बिग बॉस के घर के अंदर उन्हें यह चीज सिखानी जरूरी भी थी। मैंने इसपर अपनी बात रखी, न कि उनकी परवरिश पर कोई कॉमेंट किया। मैं तो कहूंगा कि उनकी परवरिश बहुत अच्छी हुई है।”
जान कुमार सानू ने कहा था कि वह कभी तीनों बच्चों के प्रति सपोर्टिव नहीं रहे। इसपर कुमार सानू ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा, “मुझे यह सुनकर बहुत बुरा लगा है। शायद वह बहुत छोटे रहे होंगे, या उन्हें पता नहीं होगा, मैंने अपनी पत्नी (जान कुमार की मां) को साल 2001 में डिवोर्स दिया था। मैंने वह सब कुछ दिया जो उनकी मम्मी चाहती थीं। जो भी उन्होंने कोर्ट के जरिए मेरे से डिमांड की थी, यहां तक कि आशिकी बंगला तक मैंने उन्हें दे दिया था।”
कुमार सानू का कहना है कि उन्होंने जान सानू की महेश भट्ट, रमेश तौरानी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों से मिलवाने में मदद की है। सिंगर ने जान द्वारा किए गए कॉमेंट्स की निंदा की है। कहा है कि जब उन्हें कोरोनावायरस हुआ था तो न जान कुमार सानू ने और न उनकी मां ने उन्हें फोन करके सेहत के बारे में पूछा था।
बता दें कि जान कुमार सानू ने पिता कुमार सानू पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने कभी भी तीनों भाइयों में से किसी से भी कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की, न ही उन्हें कभी सपोर्ट किया। पिता कुमार सानू कभी उनकी लाइफ का हिस्सा नहीं रहे।