17.1 C
Delhi
Saturday, December 14, 2024

कौन होगा हैदराबाद का सिकंदर? नगर निगम चुनाव में TRS को बढ़त, BJP और ओवैसी की AIMIM में टक्कर

हैदराबाद में संपन्न हुए नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। अग बीजेपी यह चुनाव जीतने में सफल होती है तो यह पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। 

मतगणना प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई। मतगणना केंद्र 30 स्थानों पर बनाए गए हैं और मतगणना में लगे कर्मियों की कुल संख्या 8,152 है। हर मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी इसके लिए हर मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चूंकि मतदान के लिए मत पत्रों का उपयोग हुआ था इसलिए परिणाम देर शाम या रात तक ही आने की उम्मीद है।

Hyderabad Nagar Nigam Election Results Updates:

-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी टीआरएस 65 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 40 सीटों पर तो एआईएमआईएम 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि अब तक टीआएरस ने एक और ओवैसी की पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है

Former Hyderabad Mayor and AIMIM candidate Mohammad Majid Hussain wins from Mehdipatnam.12:51 PM: हैदराबाद के पूर्व मेयर और AIMIM उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन ने मेहदीपट्टनम सीट से जीत दर्ज की है।

12:44 PM: हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतेजी दिलचस्प होते जा रहे हैँ। शुरुआती रुझानें में बढ़त बनाने वाली बीजेपी अब दूसरे नंबर पर आ गई है। TV9 Telugu के मुताबिक, पहले चरण की गिनती में टीआरएस को 56 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही हैं। वहीं बीजेपी 24 और एआईएमआईएम को 25 सीटों पर बढ़त हासिल है। 

>> न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक, अभी तक 141 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 83 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है। वहीं, 38 पर टीआरएस और 18 सीटों पर ओवैसी की एआईएमआईएम आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो उसे महज दो सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।

>> TV-9 Telugu के मुताबिक, अभी तक 139 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 87 और टीआरएस 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एमआईएम को महज 17 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। 

>> शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। सुबह दस बजे तक के रुझानों में भाजपा 80 सीटों पर आगे चल रही है।

>> शुरुआती रुझान अगर नतीजे में बदलते हैं तो बीजेपी को इसमें स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। 136 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 82 पर बीजेपी, 34 पर टीआरएस और एमआईएम को महज 18 सीटों पर बढ़त मिल रही है।

>> न्यूज के मुताबिक, 150 सीटें में से 106 के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टीआरएस को 31 और एमआईएम को दस सीटों पर बधत है।

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »