केंद्र सरकार ने कोविड-19 विश्व महामारी की रोकथाम की आवश्यकता पूरी करने के लिये साजो-सामान की सार्वजनिक खरीद को, सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया को प्राथमिकता) आदेश, 2017 के दायरे से बाहर कर दिया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन औद्योगिक एवं आतंरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने कहा है कि उपरोक्त ढील 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी।