टीम इलेवन का पुनर्गठन कर बनायी टीम नाइन,नई टीम को CM का स्पष्ट निर्देश, आम लोगों को नहीं आनी चाहिए कहीं कोई दिक़्क़त, संवेदनशीलता और तत्परता के साथ लोगों तक मदद पहुँचाएं ज़िम्मेदार अफ़सर
सीएम योगी ने आम लोगों तक हर तरह की सीधे सहायता पहुँचाने के लिए टीम नाइन को दी पूरी ज़िम्मेदारी,टीम नाइन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में भी बनायी गई अफ़सरों की कमेटी|
आम लोगों को तत्काल भर्ती कराने, उनको ज़रूरी दवाएँ दिलाने, अस्पतालों को ऑक्सिजन दिलाने होम आइसोलेशन में रह रह लोगों तक आवश्यकता अनुसार ऑक्सिजन की उपलब्धता कराने के लिए CM योगी ने झोंकी पूरी ताक़त, टीम नाइन के अलग अलग सदस्यों को बनाया जवाबदेह|