किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है। गुरुवार को दोनों के बीच जमकर तू-तू मै-मैं हुई। दरअसल, किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला को कंगना ने शाहीन बाग वाली दादी बताते हुए ट्वीट किया था। इस पर रिप्लाई करते हुए दिलजीत ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह शाहीन बाग वाली दादी नहीं बल्कि पंजाब की महिंदर कौर हैं।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा था किसी को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए। अब इस मामले में सिंगर मीका सिंह सहित अन्य पंजाबी सेलेब्स ने दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट किया है।
मीका सिंह ने ट्वीट किया, ”मैं कंगना की बहुत रिस्पेक्ट करता था। यहां तक कि जब कंगना का ऑफिस तोड़ा गया था तब मैंने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। एक महिला होने के नाते आपको एक बुजुर्ग महिला के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। यदि आपमें थोड़ी भी तमीज है तो माफी मांगे। आपको शर्म आनी चाहिए।” इसके अलावा एमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल और रंजीत बावा ने ट्वीट पर कंगना को जमकर खरी खोटी सुनाई है और दिलजीत का समर्थन किया है।
कंगना के साथ लड़ाई में दिलजीत दोसांझ को बॉलीवुड सेलेब्स से भी सपोर्ट मिल रहा है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया,”दिलजीत दोसांझ स्टार हैं। आपने तो दिल ही जीत लिया। वहीं, ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते लिखा, ”मैं सार्वजनिक हित में आप सभी को यह बता रही हूं। प्लीज पंजाबियों के साथ लड़ाई में शामिल न हों।”