19.1 C
Delhi
Saturday, December 14, 2024

काशी से बोले पीएम मोदी, हर तरफ सुनाई दे लोकल फार दिवाली की गूंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह काशी को छह सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम मोदी ने इस दौरान तीन लोगों से संवाद भी किया। पीएम मोदी ने लोकल फार वोकल को आगे बढ़ाते हुए लोकल फार दिवाली का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि इस बार लोकल फार दिवाली की गूंज सुनाई दे।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकल फार दिवाली का खूब प्रचार करें। हर व्यक्ति जब गर्व के साथ लोकल सामान खरीदेगा और नए-नए लोगों तक यह बात पहुंचाएगा कि हमने लोकल सामान खरीदा, हर किसी को फायदा होगा। इससे लोकल सामान की गूंज दूर-दूर तक जाएगी। सामान बनाने वालों की दिवाली भी रोशन होगी। लोकल सामानों की बिक्री बढ़ने से पूरी अर्थवयवस्था में नई चेतना आ जाएगी। यही लोकल चीजें अनेक परिवारों को नए उमंग और संकल्प के साथ कार्य करने की ताकत देती हैं। उनके लिए हमारा कर्तव्य बनता है कि लोकल के लिए वोकल बने। दिवाली लोकल से मनाएं। इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी को छह सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि इसका फायदा न सिर्फ काशी को मिलेगा बल्कि पूर्वी भारत भी इससे लाभान्विंत होगा। 

नए काम के साथ पुराने संकल्प भी पूरे हुए
पीएम मोदी ने काह कि जब भी काशी में नए काम होते हैं पुराने कई संकल्प पूरे हो चुके होते हैं। आज लगभग 220 करोड़ की 16 योजनाओं के साथ साथ 400 करोड़ की 14 योजनाओं पर काम शुरू हुआ है। काशी और उत्तर प्रदेश में बिना रुके, बिना थके चल रहे विकास कार्यों के लिए उन्होंने सीएम योगी और उनकी टीम को श्रेय दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बनारस में शहर और देहात की इन योजनाओं से  पर्यटन भी होगा और सड़क-बिजली-पानी भी मिलेगा। काशी की भावनाओं के अनुरूप ही यहां का विकास हो रहा है। गंगा से लेकर स्वास्थ्य सेवा और बिजली से लेकर युवाओं के लिए खेलकूद तक हर क्षेत्र में बनारस विकास की नई गति प्राप्त किये हुए है।

गंगा के साथ घाटों की तस्वीर बदल रही है 
पीएम मोदी ने कहा कि आज गंगा एक्शन प्लान के तहत सीवर ट्रीटमेंट का काम पूरा हो चुका है। साथ ही शाही नाला के अतिरिक्त अन्य का सीवर गंगा में जाने से रोकने के लिए कार्य का शिलान्यास कर दिया गया है। सीएनजी से नाव भी चलेगी। दशाश्वमेध घाट पर टूरिस्ट प्लाजा पर्यटकों की सुविधा और आकर्षण का केंद्र बनेगा। प्लाजा बनने से छोटे छोटे दुकानदारों को भी फायदा होगा। उनका व्यापार बढ़ेगा। धीरे धीरे यहां के घाटों की तस्वीर बदल रही है। कोरोना का प्रभाव कम होने पर जब पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी तो वह बनारस की सुंदर छवि लेकर यहां से जाएंगे। 

सारनाथ नए रंग रूप में सामने आ रहा
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के साथ ही सारनाथ भी नए रूपरंग में सामने आ रहा है। आज जिस लाइट एंड साउंड का शुभारंभ हो रहा है, उससे यहां की भव्यता बढ़ेगी। काशी की बड़ी समस्या बिजली के लटकते तारों की रही है। आज यहां का बड़ा क्षेत्र इस समस्या से मुक्त हो गया। कैंट स्टेशन से लहुराबीर, भोजूबीर से महावीर मंदिर, कचहरी से भोजूबीर चौराहा तक बिजली के तारों से छुटकारा मिल गया है। स्मार्ट एलईडी से गलियों में रोशनी और सुंदरता ही फैलेगी। 

एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी बढ़ने से चार गुना हुई उड़ानें
पीएम मोदी ने कहा कि बनारस की कनेक्टीविटी हमेशा से प्राथमिकता रही है। यहां आने वालों का समय जाम में न खराब हो इसके लिए काम हो रहा है। एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ रही हैं। बाबतपुर से कनेक्ट करने वाली सड़क भी बाबतपुर की नई पहचान बनी है। एयरपोर्ट पर ब्रिज का शुभारंभ हुआ है। यहां पहले 12 उड़ाने थी लेकिन आज चार गुना 48 फ्लाइटें चल रही हैं। सुविधाएं बढ़ने से बनारस आने वालों की संख्या बढ़ रही है। यहां आने वाले और रहने वालों का जीवन आसान बन रहा है। 

सड़कों का जाल बिछने से पूर्वांचल को फायदा हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि रिंगरोड, मंडुवाडीह रोड, एनएच-56 का कायाकल्प हो रहा है। आसपास के क्षेत्रों में सड़कों की तस्वीर बदली है। आज कई सड़कों का काम शुरू हुआ है। नेशनल हाइवे, लहरतारा, फुलवरिया का कार्य शुरू हुआ है। कई ऐसा काम हैं जो आने वाले समय में जल्द ही पूरे होने वाले हैं। वाटरवे की कनेक्टिविटी के लिए भी काम हुआ है। देश का पहले इनलैंड वाटरवे बन चुका है। यहां इस मामले में अभूतपूर्व काम हुआ है। काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बनता जा रहा है। रामनगर अस्पताल, होमी बाबा, महामना कैंसर अस्पताल, ईएसआईसी, बीएचयू का सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पूर्वांचल के लोगों के लिए मदद कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब पूर्वांचल के लोगों को छोटी छोटी जरूरतों के लिए दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। बनारस में इंटरनेशनल राइस, पेरिशेबल कार्गों सेंटर आदि से यहां के किसानों को बहुत लाभ हुआ है। 

किसानों की मेहनत की कमाई हड़पने वाले बाहर हुए 
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल पहली बार बनारस से फल-सब्जी को विदेश के लिए निर्यात किया गया है। सौ मैट्रिक क्षमता  वाले गोदाम का भी लोकार्पण किया गया है। जंसा में मल्टीपरपस बीज गोदाम बनाया गया है। गांव, गरीब और किसान आत्मनिर्भर अभियान के सबसे बड़े लाभार्थी भी हैं। किसानों के नाम पर उनकी उनकी मेहनत की कमाई हड़पने वालों को सिस्टम से बाहर किया जा रहा है। रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी स्वनिधि योजना शुरू की गई है। रेहड़ी पटरी वालों को आसान लोन मिल रहा है। कोरोना के कारण इन लोगों को जो दिक्कत आई, उसे दूर किया गया है। गांव वालों को गांव की जमीन का कानूनी अधिकार के लिए स्वामित्व योजना शुरू की गई। 

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »