जयश्री कुमारी
टीवी अभिनेता करण वाही ने लॉकडाउन के दौरान परिवर्तन दिखाते हुए अपनी तस्वीरें साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने कहा, “मैंने लॉकडाउन की शुरुआत कैसे की… लॉकडाउन में मैं कहां पहुंचा…मैं आज कहां हूं ,ये उन लोगों के लिए है जो ये सोचते है की एब्स एक बार बन जाए तो वो हमेशा के लिए एक सा रहेगा ,तो ये उनको दिखाना चाहता था मई की रिजल्ट ये भी होता है। इस पोस्ट पर अभिनेता सलिल आचार्य ने टिप्पणी की, “यह पहली बार है जब मैंने आपको बिना एब्स के देखा है।”