प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ प्रदान किया। रतन टाटा ने टाटा समूह की ओर से यह अवॉर्ड लिया। रतन टाटा ने इस मौके पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह महामारी के दौरान देश का नेतृत्व किया इसके लिए हम लोग उनके कृतज्ञ हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बीते 100 सालों से आप सभी देश की अर्थव्यवस्था को करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है। बता दें कि एसोचैम की स्थापना देश के सभी क्षेत्रों के प्रवर्तक चैंबरों ने 1920 में की थी। इसके तहत 400 से अधिक चैंबर और व्यापार संघ आते हैं। देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है।
आने वाले 27 साल हमारे सपने और समर्पण का टेस्ट
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आने वाले 27 साल भारत के ग्लोबल रोल को ही तय नहीं करेंगे, बल्कि ये हम भारतीयों के सपने और समर्पण, दोनों को टेस्ट करेंगे। ये समय भारतीय उद्योग के रूप में आपकी क्षमता, प्रतिबद्धता और साहस को दुनिया भर को दिखा देने का है।
हम पीएम के कृतज्ञ: रतन टाटा
रतन टाटा ने कहा, मैं वर्षों से व्यापार में रहा हूं, मैंने यह मान लिया है कि हमारे पीएम क्या करना चाहते हैं। उन्होंने महामारी के दौरान जिस तरह देश का नेतृत्व किया है उसके लिए हमें उनका कृतज्ञ होना चाहिए।