अवंतीपोरा. (जम्मू-कश्मीर). अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नौबुग में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. 2 अज्ञात आतंकी मारे जा चुके हैं.आईजी कश्मीर ने कहा- ‘अभी ऑपरेशन चल रहा है.’सीआरपीएफ, सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी होते ही इलाके को घेर लिया गया और घेराबंदी बढ़ा दी गई है.