वॉशिंगटन
अमेरिका (US) ने रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम(Missile System) खरीदने की वजह से सोमवार को तुर्की पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए। S-400 सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इन प्रतिबंधों में मुख्य रूप से तुर्की की रक्षा खरीद एजेंसी ‘प्रेजिडेंसी ऑफ डिफेंस’ को निशाना बनाया है। इस संस्था के कई अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अमेरिका ने प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए तुर्की को कहा है कि हमारे साथ तुरंत तालमेल बिठाकर इस मामले को सुलझाने का प्रयास करे। अमेरिका ने एसएसबी के अध्यक्ष इस्माइल, दिमीर, उपाध्यक्ष फारूक यिगित समेत कई अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध समेत कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर विभन्न धाराओं के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का ऐलान किया।
प्रतिबंधों के ऐलान के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘आज का ऐक्शन एक साफ संदेश देता है कि अमेरिका के सहयोगी पूरी तरह से The Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act (CAATSA) के सेक्शन 231 का पालन करेंगे। तुर्की एक मूल्यवान सहयोगी है और उसे समस्या का जल्द समाधान कर लेना चाहिए’
गौरतलब है कि अमेरिका तुर्की के एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदन को लेकर काफी समय से नाराज चल रहा है। अमेरिका का कहना है कि तुर्की ने सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदकर नियम तोड़े हैं। गौरतलब है कि तुर्की ने रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद 2019 की गर्मियों में की थी।