मुंबई: महाराष्ट्र में इस समय कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। यहाँ हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। आप सभी को बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इस समय महाराष्ट्र में ही हैं। यहाँ बीते सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान रह गए। जी दरअसल बीते सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच नांदेड में भीड़ बेकाबू हो गई। उसके बाद भीड़ ने पुलिसवालों पर भी हमला कर दिया। कहा जा रहा है भीड़ के इस हमले में 4 पुलिसवाले घायल हुए हैं। इस मामले में नांदेड के एसपी ने बातचीत की।।
उन्होंने एक वेबसाइट को बताया कि, ‘कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण होला मोहल्ला की अनुमति नहीं दी गई थी।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘इस बारे में गुरुद्वारा कमेटी को बता दिया था और वो इसे गुरुद्वारे के अंदर करेंगे। लेकिन शाम 4 बजे जब निशान साहब को गेट पर लाया गया, तो वो बहस करने लगे और 300-400 युवकों ने गेट तोड़ दिया और बाहर मार्च किया। रोकने पर उन्होंने पुलिसवालों पर हमला कर दिया, जिसमें 4 पुलिसवाले घायल हो गए। साथ ही कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।’ इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।