मुंबई के एक निजी अस्पताल में आग लगने की वजह से दो लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
मुंबई के डीसीपी प्रशांत कदम के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए 25 से ज़्यादा दमकल गाड़ियों की ज़रूरत पड़ी.‘’बीती रात, क़रीब साढ़े 12 बजे मुंबई के भांडुप इलाक़े में स्थित एक मॉल में आग लगने की ख़बर मिली थी. उस मॉल के अंदर ही यह निजी अस्पताल था.”
”आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है. बचाव कार्य में अब भी लोग जुटे हुए हैं. क़रीब 76 मरीज़ जिन्हें कोविड केयर में यहाँ भर्ती किया गया था, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है.’’
इस घटना के बारे में बात करते हुए मुंबई की मेयर ने कहा कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. हमने पहली बार किसी मॉल में एक अस्पताल देखा है. इस पर कार्रवाई की जाएगी.