नोएडा. ग्रेटर नोएडा से जेवर की तरफ जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए जेवर जा रहे हैं तो अब आपको टोल नहीं चुकाना होगा. यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा से लेकर जेवर तक सड़क का निर्माण करा रहा है. आने वाले 15 दिन में यह काम पूरा होने की उम्मीद है.
गौरतलब रहे अभी तक ग्रेटर नोएडा से जेवर की ओर जाने वाले वाहनों को पहले यमुना एक्सप्रेस-वे के ज़ीरो पाइंट से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ना होता है. उसके बाद जेवर टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान करते हुए आगे जाना होता है. टोल से करीब 2 किमी चलने के बाद ही जेवर के लिए एक कट है.
24 किमी लम्बी सड़क बन रही है एयरपोर्ट तक
यमुना अथॉरिटी जेवर तक आसान और आरामदायक पहुंच के लिए ग्रेटर नोएडा से 24 किमी लम्बी सड़क का निर्माण करा रही है. जानकारों की मानें तो सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब सिर्फ करीब 50 मीटर का एक टुकड़ा बाकी रह गया है.