26 वर्षीय महिला का आरोप है कि ‘मार्च 2019 में रक्षा मंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स के दफ़्तर में उनका रेप हुआ था और दोषी मॉरिसन की सत्ताधारी लिबरल पार्टी का सीनियर कार्यकर्ता है.’
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए महिला ने कहा, “मैंने अप्रैल 2019 में पुलिसवालों से इस बारे में बात की थी, लेकिन तब अपनी नौकरी की चिंता करते हुए मैंने यह निर्णय किया कि मुझे पहले दफ़्तर में इसकी शिक़ायत करनी होगी. मुझे डर था- कहीं मेरी नौकरी ना चली जाये.”
स्थानीय पुलिस ने महिला के इस दावे की पुष्टि की है और कहा है कि उन्होंने पुलिस केस दर्ज नहीं करवाया था, बल्कि दफ़्तर में आधिकारिक तौर पर इसकी शिक़ायत करने का निर्णय लिया था.महिला का ये भी दावा है कि उन्होंने रक्षा मंत्री के कार्यालय को इस घटना की पूरी सूचना दी थी, लेकिन उसी कमरे में जहाँ उनके साथ दुष्कर्म हुआ, वहाँ उनके साथ एक बैठक की गई और बात आई-गई हो गई.
सोमवार को रेनॉल्ड्स ने इस बात की पुष्टि की थी कि ‘उन्हें पिछले साल इस घटना के बारे में पता चल गया था.’ हालांकि, उन्होंने ये कहा कि महिला पर पुलिस में शिक़ायत करने या ना करने को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया गया था.ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस घटना के लिए आधिकारिक तौर पर महिला से माफ़ी माँगी है और इसकी जाँच के आदेश दिये हैं.
मंगलवार को उन्होंने कहा, “पहली बात तो यह कि ये होना नहीं चाहिए था. पर जो हुआ, मैं उसके लिए माफ़ी माँगता हूँ. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि महिलाएं वर्क-प्लेस पर सुरक्षित रहें और वो अपनी सुरक्षा को लेकर सिस्टम पर भरोसा करें. यह परेशान करने वाली बात है कि आज के दौर में भी एक महिला को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा.”
स्थानीय मीडिया की मानें, तो इस घटना को लेकर पीएम स्कॉट मॉरिसन पर कार्रवाई करने का दबाव बन रहा था क्योंकि इससे पहले भी लिबरल पार्टी के भीतर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली थीं.