बहराइच : मुख्यमंत्री के आने की दहशत में चमकी चितौरा की किश्मत, 16 फरवरी को चितौरा में आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सुहेलदेव स्मारक निर्माण का करेंगे शिलान्यास, सीएम की दहसत में रातों रात बनाई गई सालों से टूटी सड़क, जर्जर विद्यालयों में शुरू हुआ रंग रोगन, शौचालय से लेकर बाउंड्री वाल का हो रहा निर्माण, खामियों को छिपाने के लिए युद्धस्तर पर हो रहा कार्य।
बहराइच: सीएम योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा कल, महाराजा सुहेलदेव स्मारक का भूमि पूजन करेंगे. चित्तौरा में भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे शिलान्यास, राज्यपाल आनंदीबेन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगी, सुबह 10 बजे CM योगी पहुंचेंगे सुहेलदेव स्मारक, पीएम मोदी 11 बजे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे|