सऊदी अरब ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र 20 देशों के लोगों को अपने यहां आने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इनमें भारत भी शामिल है.
सऊदी अरब ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका पर भी यह अस्थाई प्रतिबंध लगाया है लेकिन इसमें राजनयिकों, सऊदी नागरिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवारों को छूट दी गई है.
सऊदी अरब ने इस सूची में अपने पड़ोसी राष्ट्रों मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल किया है.इनके अलावा तुर्की, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ़्रीका, पाकिस्तान भी इसमें शामिल हैं.