ब्राज़ील में वैक्सीन पहुँचने में हो रही देरी के बीच राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे एस्ट्रा ज़ेनेका कोविड-19 वैक्सीन की खेप जल्दी भेजें.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार बोल्सोनारो ने भारतीय प्रधानमंत्री से पत्र के ज़रिए यह अनुरोध किया है. बोल्सोनारो का पत्र उनके प्रेस कार्यालय ने जारी किया है.यह पत्र ऐसे वक़्त में लिखा गया है जब बोल्सोनारो पर लगातार ब्राज़ील में टीकाकरण शुरू करने का दबाव बढ़ रहा है ताकि कोरोना वायरस से दुनिया में दूसरे सबसे बुरी तरह से प्रभावित ब्राज़ील को संकट से राहत मिले.
आलोचकों का कहना है कि ब्राज़ील में इम्युनाइजेशन कैंपेन इस इलाक़े के दूसरे देशों के मुक़ाबले पीछे है. ये लोग सवाल उठा रहे हैं कि सरकार इस वैक्सीन को लाने में ज़्यादा तेज़ी से क़दम क्यों नहीं उठा रही है. बोल्सोनारो ने अपने पत्र में लिखा है, “हमारे राष्ट्रीय इम्युनाइजेशन प्रोग्राम को तत्काल लागू करने के लिए अगर भारतीय वैक्सीनेशन प्रोग्राम को प्रभावित किए बगैर तत्काल 20 लाख डोज ब्राज़ील भेजी जा सके तो ख़ुशी होगी.”|