प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिये स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat scheme) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसके बारे में बताया है. इस योजना के तहत वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने पर जोर होगा तथा इसके जरिये सभी लोगों और समुदायों के लिये गुणवत्तापूर्ण और सस्ती जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. पीएमओ के अनुसार योजना के तहत जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा.