गाजियाबाद– एनएच-9 यूपी दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे सरदार किसानों ने मीडिया के साथ एक बार फिर आज बदतमीजी की. सीनियर फोटोजर्नलिस्ट का कैमरा छीना कपड़े फाड़े गए. जिसके बाद तमाम मीडियाकर्मी एकजुट होकर किसान नेता राकेश टिकैत के पास पहुंचे.राकेश टिकैत ने मंच पर जा कर दो टूक कहा कि मीडिया के साथ बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी. जो लोग मीडिया के साथ बदसलूकी कर रहे हैं वह इस आंदोलन का हिस्सा हो ही नहीं सकते हैं. शाम तक उन लोगों को अल्टीमेटम भी दिया गया है या तो वह खुद यहां से चले जाएं नहीं तो राकेश टिकैत ने कहा देसी भाषा में उनकी खाल उतार ली जाएगी.हालांकि इस दौरान राकेश टिकैत ने एनएच पर किसानों द्वारा जो कब्जा किया गया है उसको लेकर भी साफ कहा इसको खोला जाए बाद में राकेश टिकैत ने यह फैसला वापस लिया और कहा शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें. यह प्रदर्शन आगे भी उन्हीं की देखरेख में हो रहा है.